महापौर यादव मिले मुख्यमंत्री से, वायरल ऑडिओ को बताया असत्य और भ्रामक
बिलासपुर
छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने कल दोपहर को बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था, जिसके बाद यादव तत्काल राजधानी रायपुर पहुंचे और शुक्रवार की देर शाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी के साथ हुई बातचीत के वायरल आॅडियो को असत्य और भ्रामक होने की जानकारी दी, इसके बाद मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि वे विधानसभा चुनाव में बिलासपुर संभाग से लड़े रहे कांग्रेस प्रत्याशियों का प्रचार-प्रसार करें, उनकी सदस्यता जल्द ही बहाल कर दी जाएगी।
उल्लेखनीय हैं कि पूर्व कांग्रेस विधायक और बिलासपुर के निर्दलीय प्रत्याशी अरुण तिवारी के साथ टेलीफोन पर बिलासपुर के महापौर रामशरण यादव की हुई बातचीत का आॅडियो वायरल होने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने शुक्रवार को महापौर यादव को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया था। निलंबन आदेश आने के बाद यादव रायपुर रवाना हुए और शुक्रवार की देर शाम उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात की। यादव ने मुख्यमंत्री से कहा कि आॅडियो में प्रचारित बातें असत्य और भ्रामक हैं, वे विगत 40 वर्षों से कांग्रेस के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी बात सहानुभूति पूर्वक सुनी है और कहा कि निलंबन का मतलब निष्कासन नहीं है। तुम अभी भी कांग्रेस के सिपाही हो और अपना पक्ष पार्टी की अनुशासन समिति के सामने रखो, वह इस पर विचार करेगी। मुख्यमंत्री ने उनसे कांग्रेस का प्रचार करने और प्रत्याशियों को जिताने में मदद करने के लिए भी कहा। यादव ने मुख्यमंत्री का आभार माना और अपने समर्थकों तथा नागरिकों से अपील की कि वे बिलासपुर जिले की सभी सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशियों को दिलाएं। यादव ने कहा कि भैया मुख्यमंत्री के निर्देश के अनुसार जिले में कांग्रेस का प्रचार करेंगे।