सिवनी जिले में बाघ का मूवमेंट, लोगों को दी गई सतर्क रहने की सलाह

सिवनी

 सिवनी जिले में बाघ दिखने से हड़कंप मच गया। पूरे इलाके दहशत का माहौल फैल गया। दरअसल, खेत में काम कर रहे किसान ने इस बात की सूचना पुलिस और वन विभाग के अधिकारियों को दी। जिसके बाद पुलिस और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बाघ की सर्चिंग चलती रही। वहीं, ग्रामीण डर के मारे अपने घरों में बंद हैं।

बड़ी संख्या में भीड़ एकत्रित

मिली जानकारी के अनुसार, काफी दिनों से बाघ का मूवमेंट आसपास कुछ किलोमीटर दूर मिल रहा है। डंडा सिवनी थाना क्षेत्र के गांव कोहका में भी बाघ देखा गया। जिसमें तीन से चार परिवार के लोगों ने बाघ की दहाड़ भी सुनी थी। सबसे पहले बाघ को खेत में काम कर रहे चिंटू पटेल ने देखा था। जिसके बाद उसने जोर- जोर से शोर मचाना शुरू किया। इसकी जानकारी होते ही बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई।

लोगों को सतर्क रहने की सलाह

वन परिक्षेत्र अधिकारी दान सिंह उइके ने बताया कि हमें बाघ देखे जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद टीम मौके पर पहुंची लेकिन बाघ के पदचिन्ह नहीं मिले। साथ ही उन्होंने लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है और बाघ दिखने पर सूचित करने के लिए कहा है। वहीं, कोतवाली थाना प्रभारी एमडी नागोतिया का कहना है कि बाघ देखे जाने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। लोगों को सावधान रहने की समझाइश दी गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button