राजेश्वरी बोलीं इस बार दीपावली की सारी कमाई हमारे घर पहुँचेगी…

भोपाल

दीपोत्सव के उपलक्ष में सजे शहर के बाजारों एवं ग्रामीण हाट बाजारों में फुटपाथ व रेहड़ी-पटरी पर दुकान लगाकर छोटे-छोटे व्यवसाय कर रहे लोगों के चेहरों पर इस बार अलग ही रौनक है। ग्वालियर शहर के हुरावली चौराहे पर सड़क के किनारे फुटपाथ पर मिट्टी के दीपक और अन्य पूजन सामग्री बेच रहीं राजेश्वरी प्रजापति का कहना है कि इस बार की दीपावली पर सारी कमाई हमारे घर पहुँचेगी। नगर निगम का कोई भी कर्मचारी मुझसे शुल्क (कर) लेने नहीं आया है। हमारे भय्या मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मुझ जैसे छोटे-छोटे कारीगरों के लिए कर मुक्त व्यापार करने की छूट दी है।

ग्वालियर के ठाठीपुर क्षेत्र में सड़क किनारे दुकान लगाकर मिट्टी के आकर्षक खिलौने व दीपक बेच रहे कल्लू प्रजापति की तो खुशी देखते ही बन रही थी। वे बोले कि पहले यह अंदेशा बना रहता था कि कहीं नगर निगम का कर्मचारी आकर यहां से हटने के लिये न कह दे, साथ ही शुल्क भी देना पड़ता था। पर इस बार कोई चिंता नहीं है, हम स्वाभिमान के साथ अपना व्यवसाय कर रहे हैं।

इसी तरह हुरावली के समीप मिट्टी के दीपक बेच रहे राजेश प्रजापति का कहना था कि सही मायने में प्रदेश में लोक कल्याणकारी सरकार काबिज है। सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने हम जैसे आर्थिक रूप से कमजोर शिल्पियों को छूट देकर बड़ा प्रोत्साहन दिया है। इससे हमारा मनोबल और स्वाभिमान दोनों बढ़े हैं।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा स्वदेशी अपनाकर "वोकल फॉर लोकल" को बढ़ावा देने के लिये किए गए आहवान को मध्यप्रदेश सरकार पूरी शिद्दत के साथ धरातल पर ला रही है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव द्वारा दीपावली के अवसर पर रेहड़ी-पटरी व फुटपाथ पर मिट्टी के दीपक, दीप मालाएँ, धार्मिक प्रतीकों व अन्य पूजन सामग्री एवं सजावटी सामान बेचने वाले छोटे-छोटे कारीगरों को कर मुक्त व्यवसाय की छूट और उन्हें अन्य सुविधायें देने का निर्णय लिया गया है। इससे मिट्टी के दीपक बनाने वाले शिल्पियों के चाक ने गति पकड ली है। साथ ही अन्य शिल्पियों को भी प्रोत्साहन मिला है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button