साध्वी हर्षा प्रयागराज महाकुंभ छोड़ेंगी

प्रयागराज
महाकुंभ 2025 में अपनी खूबसूरती और साध्वी वेशभूषा से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया फूट-फूटकर रोती नजर आईं। हर्षा रिछारिया ने छवि खराब होने से परेशान होकर महाकुंभ छोड़ने का फैसला किया है। हर्षा रिछारिया ने उन्हें ऐसे मजबूर करने का कुछ सोशल मीडिया और चैनलों पर भी आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि मेरे गुरुदेव कैलाशानंद गिरी को भी बुरा कहा गया। वह ये नहीं सुन सकतीं। सभी लोगों को एक महिला के बारे में कुछ बोलने से पहले ध्यान रखना चाहिए।

हर्षा रिछारिया ने एक चैनल से कहा, क्या सनातन से जुड़ने के लिए सब जिस का त्याग करना पड़ता है। साथ ही कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि साध्वी और संत या संन्यासी हूं। मुझे सिर्फ ईश्वर की भक्ति करना अच्छा लग रहा है। एक मेरी शादी और बाल देश का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रोफेशन से ब्रेक लेकर धर्म के रास्ते पर चलने का फैसला लिया।

सनातानी भगवा धारण कर सकता है: हर्षा रिछारिया

उन्होंने शाही सवारी को लेकर कहा कि वो हर साल निकलती है। इसमें सारे भक्त भी रहते हैं। अन्य अखाड़ों की सवारी में भी बहुत से भक्त और गृहस्थ लोग शामिल हुए। हालांकि मेरा चेहरा काफी हाईलाइट हो गया है, इसलिए उसे दिखाया गया। उन्होंने कहा कि मैंने भगवा चोला नहीं पहना था, बल्कि केवल शॉल ओढ़ा हुआ था। वैसे कोई भी सनातानी इस रंग को धारण कर सकता है।

दो-तीन दिन में ही जाना पड़ रहा

हर्षा रिछारिया ने कहा कि अब मुझे यहां (महाकुंभ) से दो-तीन दिन में जाना पड़ा रहा है। महाकुंभ में एक महीने के लिए आई थी, लेकिन मेरे साथ-साथ गुरूदेव को बहुत अपमानित किया गया है। अब गुरूदेव से नजर नहीं मिल पाऊंगी। अब यहां से वापस उत्तराखंड जाऊंगी, वहीं मेरा घर भी है। साथ ही पूछा कि पाश्चात्य संस्कृति छोड़कर सनातन संस्कृति में आना क्या कोई गुनाह है।

सबसे खूबसूरत साध्वी का ताज!

बता दें कि पौष पूर्णिमा पर उत्तराखंड की 30 वर्षीय महिला (हर्षा रिछारिया) ने महाकुंभ मेले में रथ पर सवार होकर लोगों का ध्यान खींचा। हर्षा रिछारिया की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल होते ही उन्हें सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जाने लगा।

हर्षा रिछारिया का इंस्टाग्राम

एक वायरल वीडियो में हर्षा रिछारिया ने दावा किया कि वह निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज की शिष्या हैं। साथ ही कहा था कि मेरे पास शोहरत और पैसा था, लेकिन आज जहां हूं, वहां शांति हूं। जीवन में एक बिंदु पर व्यक्ति केवल शांति के लिए तरसता है। हर्षा रिछारिया के इंस्टाग्राम पर 1.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं। इसमें पिछले कुछ दिनों में सनातनी रूप में कई वीडियो पोस्ट हुए। हालांकि कुछ वीडियो वीडियो को लेकर फॉलोअर्स और विरोधियों के बीच विवाद देखने को मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button