मेरी सहेली योजना के तहत सुनिश्चित की जा रही है गाडियों में महिला यात्रियों की सुरक्षा

बिलासपुर

रेलवे प्रशासन द्वारा ट्रेनों में अकेली यात्रा कर रही महिलाओं को बिना किसी परेशानी के सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने के उद्देश्य से मेरी सहेली योजना चलाई जा रही है। यह योजना मुख्यत: लंबी दूरी की ट्रेनों में लागू की गयी है।

मेरी सहेली योजना के तहत अकेली महिला यात्रियों की यात्रा की पूरी जानकारी गाडी के प्रारंभ स्टेशन से ही अगले नामित स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा बल की महिला बल अर्थात मेरी सहेली की टीम को मिल जाती है। नामित स्टेशनों में ट्रेन के आगमन पर मेरी सहेली की टीम गाडि?ों में जाकर अकेली यात्रा कर रही महिला यात्रियों से संपर्क कर बात करती है, उनकी यात्रा अनुभव से परिचित होती है। साथ ही किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उसका समाधान किया जाता है।

अकेली यात्रा कर रही महिला यात्रियों की बेहतर सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु वर्तमान में बिलासपुर मंडल के रायगढ, चांपा, कोरबा, बिलासपुर, अनुपपुर एवं शहडोल जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों में रेलवे सुरक्षा बल की महिला बल मेरी सहेली टीम तैनात की गई है। ये टीम मंडल क्षेत्राधिकार से गुजरने वाली नामित यात्री गाडियों जैसे हावडा-मुंबई मेल, आजाद हिन्द एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, साउथ बिहार एक्सप्रेस, छत्तीसगढ एक्सप्रेस, गीतांजली एक्सप्रेस, अमरकंटक एक्सप्रेस सहित 40 गाडियों में रेलवे सुरक्षा बल की मेरी सहेली टीम द्वारा अकेली महिला यात्रियों से संपर्क किया जा रहा है। इस प्रकार बिलासपुर मंडल की मेरी सहेली टीम द्वारा प्रतिदिन लगभग 350 अकेली यात्रा कर रही महिला यात्रियों से संपर्क कर उनकी यात्रा अनुभव से अवगत होकर उनकी सुरक्षा सुनिश्चित करते हुये अकेले सफर कर रही महिलाओं को सुरक्षित उनकी मंजिल तक पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button