श्रुति चतुर्वेदी ने ट्विटर पर बताया- मेरे दो दोस्त अपनी 26 साल की शादी को तोड़ने जा रहे, लोग बोले- केस स्टडी है ये

नई दिल्ली
दुनिया भर में हर रोज कई शादियां टूटने के किस्से सामने आते रहते हैं। इनमें से कई मामलों में तो लोगों के मन में अपने पार्टनर के प्रति जहर भर जाता है। इतना ही नहीं यह एक ऐसा समय होता है जिसमें लोग भावनात्मक रूप से बिखर जाते हैं और उनके ऊपर वित्तीय हालातों पर भी असर भी पड़ने लगता है। तलाक को शादियों के उस दुखद अंत के रुप में देखा जाता है जिसमें दो प्यार करने वाले हमेशा के लिए दुर हो जाते हैं। लेकिन हाल में एक महिला ने अपने दो दोस्तों के तलाक के एक ऐसे किस्से के बारे में बताया है जिसने सबको हैरान कर दिया है।

ये कितना प्यारा तलाक है
श्रुति चतुर्वेदी ने ट्विटर पर बताया- मेरे दो दोस्त अपनी 26 साल की शादी को तोड़ने जा रहे हैं। हे भगवान ये इतना प्यारा तलाक है कि मैं कभी ऐसा कुछ देखा ही नहीं। पत्नी ने घर की देखभाल के लिए कभी नौकरी छोड़ी थी तो अब पति उसके लिए घर खरीद रहा है वो भी बिल्कुल उसकी पसंद का क्योंकि वह उसकी पसंद उससे भी ज्यादा जानता है। वह पत्नी के लिए कई एफडी और बांड बनवा रहा है ताकि उसे हर महीने पैसे आते रहें।

इसके साथ ही उसने भविष्य के लिए उसे सोना भी दिलाकर रखा है। पति ने पत्नी के नाम पर जमीन तक खरीद कर दी है। साथ ही एक बहुत ही हाई वैल्यू मेडिकल इंश्योरेंस भी। इस पूरी प्रक्रिया में जरा भी टूटते रिश्ते वाली कड़वाहट और गंध नहीं दिख रही है। वो हर कुछ ऐसा कर रहा है जिससे कि उसकी पत्नी को उसके बिना कोई भी वित्तीय परेशान न होने पाए। दोनों में से कोई भी एक दूसरे के बारे में एक भी गलत बात नहीं कह रहा। प्यार भले खत्म हो जाए एक दूसरे का सम्मान नहीं होना चाहिए। सचमुच ये केस स्टडी है।
 
ये लोग अलग हो क्यों रहे हैं?
इसके बाद की पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'तलाक इतनी खूबसूरती से लिया जा रहा है कि लोग या तो हैरान हो रहे हैं कि ये लोग अलग क्यों हो रहे हैं या खुद की कोई कहानी तय कर ले रहे हैं। यह अपने बारे में बता रहा है कि पहली चीज जो हम हर चीज में देखने की कोशिश करते हैं वह निगेटिविटी है।'
 
ये एक जानकारीपूर्ण केस स्टडी है
पोस्ट ने इंटरनेट पर लोगों को हैरान कर दिया है कि ये कपल अलग क्यों हो रहा है? इसपर श्रुति ने जवाब दिया, 'सामान्य अलगाव और नाखुशी के चलते ये रिश्ता टूट रहा है। इससे ज्यादा कुछ नहीं है।' पोस्ट को 1 मिलियन से अधिक बार देखा गया है और लोग इसपर दिल छू लेने वाले रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'शानदार और सम्मानजनक तरीके से तलाक कैसे लें – अपने पार्टनर के प्रति सम्मान दिखाते हुए – और सौहार्दपूर्ण आजीवन दोस्ती बनाए रखने के बारे में ये एक जानकारीपूर्ण केस स्टडी है। शेयर करने के लिए थैंक्यू।' एक अन्य यूजर ने लिखा, 'बहुत अच्छा। जब आप साथ नहीं होते हैं तो आपका आचरण बहुत महत्वपूर्ण होता है। खासकर ऐसे युग में जब हमारे पास एक साथ बहुत सारी तस्वीरें और वीडियो होते हैं और लोग ब्रेकअप, अलगाव या तलाक के बाद उनका दुरुपयोग नहीं करते हैं।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button