रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी परमाणु संयंत्र की स्थिति गंभीर: आईएईए

रूस के कब्जे वाले यूक्रेनी परमाणु संयंत्र की स्थिति गंभीर: आईएईए

रफाह शहर पर इजराइल का हमला करना होगी बड़ी गलती: अमेरिका

चीन में नाव एवं जहाज की टक्कर के बाद छह शव बरामद

कीव,
यूक्रेन में यूरोप के सबसे बड़े परमाणु संयंत्र के पास कथित ड्रोन हमले के कारण हुए विस्फोट से इसकी सुरक्षा पर अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) ने कहा है कि इस समय फिलहाल कोई सीधा खतरा नहीं है, लेकिन इसकी स्थिति 'बेहद गंभीर' होने का पता चलता है क्योंकि यह बार-बार दोनों ओर से होने वाली गोलाबारी की चपेट में आता रहा है।

आईएईए ने कहा कि संयंत्र के पास स्थित प्रशिक्षण केंद्र में हुए विस्फोट के बारे में उसकी टीम अवगत है और उसे सूचित किया गया है कि यह धमाका ड्रोन हमले की वजह से हुआ। आईएईए ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर घटना की घोषणा करते हुए कोई और विवरण नहीं दिया लेकिन इसकी जानकारी संभवतः रूसियों से मिली जिन्होंने युद्ध के प्रारंभिक चरण से ही संयंत्र पर कब्जा कर रखा है।

जपोरिजिया परमाणु ऊर्जा संयंत्र दुनिया के 10 सबसे बड़े परमाणु संयंत्रों में से एक है और यह यूक्रेन के दक्षिणी भाग में स्थित है। इस संयंत्र के संबंध में, रूस और यूक्रेन के बीच जारी लड़ाई ने 1986 में हुई चेरनोबिल जैसी संभावित परमाणु आपदा की आशंका को बढ़ा दिया है, जहां एक रिएक्टर में विस्फोट हुआ था और विशाल क्षेत्र में घातक विकिरण फैल गया था।

रफाह शहर पर इजराइल का हमला करना होगी बड़ी गलती: अमेरिका

यरुशलम,
इजराइल द्वारा फिलस्तीन के गाजा पट्टी के दक्षिणी शहर खान यूनिस को तबाह करने के बाद मिस्र की सीमा से सटे शहर रफाह में हमले बढ़ाने का संकल्प लिया है। इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने  वीडियो संदेश में कहा कि इसके लिए हमने तारीख निश्चित कर ली है।

वहीं, इजराइल के निकट सहयोगी अमेरिका ने कहा है कि रफाह में जमीनी हमले करना उसकी की बड़ी गलती होगी। उसने इसके बजाय वैकल्पिक समाधान तलाशने की मांग की है। इजराइल ने इससे पहले रविवार को खान यूनिस से अपने सैनिकों को वापस बुला लिया था। अब वहां मूल फिलस्तीनी लौटने लगे हैं, लेकिन वहां चारों ओर खंडहरों को देखकर परेशान हैं।

इस बीच, इजराइल के रक्षा बलों ने  गाजा सेंट्रल कैंप में हवाई हमले में हमास के आतंकी कमांडर हातेम अलरामेरी को मार गिराया गया है। अलरामेरी, हमास के केंद्रीय शिविरों की मघाजी बटालियन के भीतर राकेटों के प्रक्षेपण में शामिल था। इसके साथ इजराइली बल ने दावा किया कि उसने लाल सागर से आ रहे ड्रोन को मार गिराने के लिए पहली बार समुद्री मिसाइल रक्षा प्रणाली का इस्तेमाल किया है।

इजराइली बलों ने यह भी बताया कि सोमवार रातभर उसके युद्धक विमानों ने देश के महज्जाह क्षेत्र में सीरियाई सेना के सैन्य बुनियादी ढांचे पर हमला किया। कहा, इससे एक दिन पहले हमने देश के दक्षिण में सीरियाई सेना के एक ठिकाने पर तोपखाने से हमला किया था। उधर, निकारागुआ ने यूएन की शीर्ष अदालत में जर्मनी पर गाजा में नरसंहार में मदद करने का आरोप लगाया है। कहा, इजरायल को हथियार बेचना इसे दर्शाता है। वहीं जर्मनी ने इन आरोपों को खारिज कर दिया।

पीएम नेतन्याहू ने कहा कि इजराइली मध्यस्थ मिस्त्र में हमास के प्रतिनिधिमंडल से युद्धविराम समझौते का प्रयास कर रहे हैं। वहीं, हमास ने मंगलवार को कहा कि युद्धविराम को लेकर इजरायल के नए प्रस्ताव में उसकी कोई भी मांग स्वीकार नहीं की गई है। लेकिन, वह इजराइल के प्रस्ताव का अध्ययन करेगा, इसके बाद कोई जवाब देगा। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव मिस्त्र और कतर के मध्यस्थों के जरिये उसे प्राप्त हुआ है।

गाजा युद्ध के दौरान खराब हुए संबंधों के बीच तुर्किये और इजरायल ने मंगलवार को जैसे को तैसा व्यापार प्रतिबंधों की घोषणा की। गाजा में इजरायल की सैन्य कार्रवाइयों के कट्टर आलोचक तुर्किये ने सबसे पहले घोषणा की कि वह तत्काल प्रभाव से इजरायल को 54 प्रकार के उत्पादों के निर्यात को प्रतिबंधित कर रहा है।

चीन में नाव एवं जहाज की टक्कर के बाद छह शव बरामद

सान्या,
 चीन के हैनान प्रांत के दक्षिण-पश्चिमी तट पर एक मछली पकड़ने वाली नाव और एक वाणिज्यिक जहाज के बीच टक्कर के एक सप्ताह बाद समुद्र से छह शव बरामद किए गए हैं, जबकि दो लोग लापता हैं। प्रांतीय समुद्री खोज और बचाव केंद्र ने  यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मछली पकड़ने वाली नाव तीन अप्रैल को सुबह सान्या बंदरगाह से लगभग 60 समुद्री मील पश्चिम में पनामा के कंटेनर जहाज से टकरा गई। जिससे नाव डूब गई और उसमें सवार आठ लोग लापता हो गए।

पानी के भीतर रोबोट और दूर से संचालित सबमर्सिबल जैसी तकनीकों की बदौलत डूबी हुई नाव का पता 06 अप्रैल को लगाया गया एवं मंगलवार की सुबह, पेशेवर गोताखोरों के साथ एक खोज और बचाव अभियान चलाया गया, जिसमें नाव के केबिन में छह पीड़ितों की खोज की गई। रात करीब 8:10 बजे शवों को पानी से निकाला गया और फिर एक बचाव जहाज के माध्यम से वापस सान्या पहुंचाया गया। बाकी दो लोगों की तलाश अभी भी जारी है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button