गजराज का आतंक: घर में सो रही महिला को हाथी ने कुचलकर मार डाला, मकान और फसल को किया तहस नहस

रायगढ़.

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में मंगलवार की रात जंगली हाथी ने घर में सो रही महिला को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया। मामला रायगढ़ वन परिक्षेत्र का है। मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार, रायगढ जिले के तमनार थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत कसडोल के आश्रित गांव कांटाझरिया में मंगलवार की रात 10 बजे एक जंगली हाथी ने दस्तक दी।

रात में अचानक गांव में हाथी के आने से अफरा-तफरी का माहौल बन गया। इस बीच जंगली हाथी ने एक किसान की फसल को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ एक मकान को भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। वहीं घर में अकेली सो रही महिला चमरीन मांझी (60) कुचलकर मौत के घाट उतार दिया।

परिजनों को दी गई मुआवजा राशि
मंगलवार की रात जंगली हाथी के हमले से महिला की मौत होने की जानकारी मिलते ही रायगढ़ वन परिक्षेत्र के रेंजर लीला पटेल बुधवार की सुबह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। मृतका के परिजनों को तत्कालीक सहायता राशि के रूप में 25 हजार रूपये की सहायता देते हुए नुकसान का प्रकरण बनाते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गए। उन्होंने बताया कि वन विभाग के द्वारा हाथी प्रभावित क्षेत्रों में लगातार मुनादी कराते हुए गांव के ग्रामीणों को जंगली हाथी से दुरी बनाये रखने अपील की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button