सानिया हॉस्पिटल की जिला स्तरीय जांच होगी , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने 6 सदस्यी जांच दल का किया गठन

आष्टा

भोपाल – इंदौर हाईवे आष्टा बायपास स्थित निजी सानिया हॉस्पिटल में एक महिला मरीज का गलत आपरेशन कर उसकी जिंदगी से खिलवाड़ करने के मामले में पहले एसडीएम ने जांच समिति का गठन का जांच कराई थी। उक्त जांच से एसडीएम संतुष्ट नहीं थी। अपने कार्यालय में उन्होंने नोटिस देकर उक्त हॉस्पिटल के संचालक एवं ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर को तलब किया था, उन्होंने अपना पक्ष रखा। लेकिन एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा डॉक्टर एवं संचालक के जवाब से संतुष्ट नहीं थी, उन्होंने हॉस्पिटल संचालक को फटकार भी लगाई। हॉस्पिटल संचालक कोई भी दस्तावेज लेकर नहीं पहुंचे थे।वहीं दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने 6 सदस्यी जांच समिति का गठन किया है, जो तीन दिनों में उक्त चर्चित हॉस्पिटल की समाचार पत्रों में छपी खबरों एवं प्राप्त शिकायत पर निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन स्पष्ट अभिमत सहित प्रस्तुत करेंगे।

सानिया हॉस्पिटल में ग्राम ढाबला घोसी और वर्तमान में आष्टा अलीपुर निवासी संतोष पिता कन्हैयालाल मालवीय ने अपनी पत्नी सुगन बाई मालवीय का 8 दिसंबर को अपेंडिक्स का ऑपरेशन करवाने हेतु गया था। लेकिन हॉस्पिटल संचालक ने इंदौर से बुलाएगा चिकित्सक से ऑपरेशन कराया तो वहां बच्चेदानी का कर दिया ।उसकी पत्नी की हालत खराब होने पर इंदौर रेफर किया गया था ,उसकी हालत बिगड़ती गई और आज संतोष अपने गांव वाले मकान को बेचकर अपनी पत्नी को बचाने के लिए उपचार कराने के लिए परेशान हो रहा है। पत्नी की डायलिसिस करना पड़ रही है।

इस संबंध में संतोष मालवीय ने एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा को शिकायत कर आरोप लगाकर बताया था कि उसकी पत्नी सुगनबाई की 8 दिसंबर को गलत सर्जरी करने से तबियत बिगड़ गई। वहीं दूसरी ओर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने दैनिक समाचार पत्र एवं कलेक्टर महोदय के संज्ञान में आने पर दिए गए निर्देश अनुसार सानिया हॉस्पिटल के मनमाने तरीके से गलत इलाज करने की शिकायत पर जिला स्तरीय जांच समिति का गठन किया है। जो उक्त सानिया हॉस्पिटल के खिलाफ नर्सिंग होम अधिनियम के तहत शिकायत अनुसार जांच आयुष्मान योजना के तहत जांच करेंगे । जिला स्तरीय जांच समिति में डॉक्टर मेहरबान सिंह जिला टीकाकरण अधिकारी सीहोर ,डॉक्टर पुष्पा कन्नौजिया स्त्री रोग विशेषज्ञ जिला चिकित्सालय सीहोर ,श्रीमती क्षमता बर्वे नोडल अधिकारी आयुष्मान जिला सीहोर, डॉक्टर भूपेंद्र परमार सर्जिकल विशेषज्ञ सिविल अस्पताल आष्टा ,अर्जुन सुखेजा संगणक स्थानीय कार्यालय सीहोर एवं नरेश मेवाडा रेडियोग्राफर स्थानीय कार्यालय सीहोर को नियुक्त किया है।उक्त जांच टीम शासन द्वारा निर्धारित मापदंडों के अनुसार उपरोक्त अनुसार संस्था का निरीक्षण कर तीन दिवस में निरीक्षण एवं जांच प्रतिवेदन स्पष्ट अभिमत सहित पेश करेंगे।

शिकायत पर एसडीएम ने बीएमओ डॉ. जीडी सोनी, तहसीलदार पंकज पवैया को जांच के निर्देश दिए थे। 18 जनवरी को बीएमओ डॉ जीडी सोनी एवं तहसीलदार पंकज पवैया ने उक्त हॉस्पिटल में जांच हेतु पहुंचे थे। जिनको अनुबंधित डॉक्टर गायब मिले थे ,तो वही एक्सायरी डेट का अग्निशमन यंत्र और मेडिकल फ्रीज में एक्सपायरी डेट का इंजेक्शन मिला था। जांच टीम के अधिकारियों ने मौके पर ही पंचनामा बनाया था। प्रतिवेदन बनाकर एसडीएम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा और सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया को दिया था। एसडीएम ने सानिया हॉस्पिटल के संचालक एवं डॉ हेमंत कंसल निवासी इंदौर को सूचना पत्र देकर अपने कार्यालय में दोनों के विरुद्ध आवेदक संतोष मालवीय की शिकायत पर मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी सिविल अस्पताल के प्रतिवेदन पर सुनवाई हेतु 31 जनवरी को अपना पक्ष समर्थन में तथ्य प्रस्तुत करने बुलाया था ,लेकिन अस्पताल संचालक बगैर दस्तावेज लिए पहुंच गए थे ,जिस पर एसडीम श्रीमती स्वाति उपाध्याय मिश्रा ने उन्हें फटकार भी लगाई थी तथा ऑपरेशन करने वाले डॉक्टर भी एसडीएम के समक्ष संतोषजनक जबाब नहीं दे पाए, उन्हें 2 दिन का समय दिया गया था अपने दस्तावेज लाकर बताने हेतु।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button