रीगल पर बनने वाले अंडर ग्राउंड स्टेशन पर पहुंचने के लिए बनेंगे तीन रास्ते

इंदौर
 रीगल टाकीज चौराहे पर बनने वाले मेट्रो के अंडरग्राउंड स्टेशन पर पहुंचने के लिए मेट्रो रेल प्रबंधन तीन रास्ते तैयार करेगा। इससे रीगल चौराहे के अलावा रेलवे प्लेटफार्म नंबर-1 व नेहरू पार्क स्थित आइलैंड प्लेटफार्म से मेट्रो स्टेशन तक पहुंचने वालों को आसानी होगी। इसके लिए एसपी आफिस कार्यालय परिसर, रीगल टाकीज व चौराहे पर क्षेत्रीय पुस्तकालय के पास स्थित उद्यान वाले हिस्से में अंडरग्राउंड स्टेशन तक पहुंचने के लिए तीन मार्ग तैयार किए जाएंगे।

कीर्ति स्तंभ को शिफ्ट करने की संभावना

मेट्रो के अंडर ग्राउंड स्टेशन के लिए मौजूदा लेआउट के मुताबिक रीगल चौराहा पर बने महावीर कीर्ति स्तंभ को भी शिफ्ट करना पड़ सकता है। हालांकि मेट्रो प्रबंधन के अधिकारी अभी इस कवायद में जुटे है कि इस स्तंभ को शिफ्ट किए बिना ही मेट्रो स्टेशन के लिए आवश्यक सुविधाएं जुटा ली जाए। गौरतलब है कि भगवान महावीर के 2550 महानिर्वाण दिवस के उपलक्ष्य में 30 साल पहले रीगल चौराहा पर यह कीर्ति स्तंभ तैयार किया गया था। छह माह पहले इसका रिनोवेशन भी किया गया था।

प्रवेश व निकासी मार्ग, इमारत व वेंटिलेशन के लिए जमीन की जरूरत

शहर में रीगल चौराहा से एयरपोर्ट तक 8.8 किलोमीटर में बनने वाले मेट्रो के अंडरग्राउंड हिस्से में अलग-अलग सात स्थानों पर जमीन के नीचे स्टेशन बनाए जाना प्रस्तावित है। इस हिस्से में सघन बसाहट व प्रमुख बाजार होने के कारण मेट्रो को अंडरग्राउंड ले जाने की योजना बनी है। जमीन के नीचे बनने वाले स्टेशनों के ऊपरी हिस्से में प्रवेश व निकासी मार्ग, आसपास की इमारत व वेंटिलेशन के जमीन की जरूरत होगी।

इसके अलावा अंडर ग्राउंड मेट्रो के निर्माण के लिए मशीनों को जमीन में पहुंचाने के लिए जगह की जरूरत होगी। यही वजह कि मेट्रो रेल प्रबंधन द्वारा सात स्थानों पर स्टेशन निर्माण के लिए जमीन जुटाने की कवायद की जा रही है। जिला प्रशासन के भू-अभिलेख विभाग द्वारा सात स्थानों पर नगरीय विकास एवं आवास विभाग के माध्यम से मेट्रो को जमीन उपलब्ध करवाने के लिए उद्घोषणा जारी की है। अगले 15 दिन निर्धारित जमीनों के दावे-आपत्तियों के निराकरण के बाद मेट्रो रेल कार्पोरेशन को यह जमीनें सौंपी जाएंगी।

सात अंडर ग्राउंड स्टेशन वाले हिस्सों की ली जाएगी जमीनें

मेट्रो स्टेशन : रेलवे स्टेशन (रीगल टाकिज चौराहा)

    पुलिस अधीक्षक कार्यालय की 0.2489 हेक्टेयर भूमि

    देवी अहिल्या पुस्तकालय के पास निगम के उद्यान व महावीर कीर्ति स्तंभ की 0.3666 हेक्टेयर जमीन स्थायी और 0.0864 हेक्टेयर भूमि अस्थायी

    रीगल टाकीज व मिल्- वे टाकिज की 0.3227 हेक्टेयर स्थायी एवं 0.0340 हेक्टेयर भूमि अस्थायी

मेट्रो स्टेशन: राजवाड़ा (निगम मुख्यालय परिसर)

    नगर निगम मुख्यालय परिसर में 0.9464 हेक्टेयर स्थायी एवं 0.2016 हेक्टेयर अस्थायी

    शासकीय मराठी स्कूल परिसर की 0.2450 हेक्टेयर स्थायी एवं 0.2370 हेक्टेयर अस्थायी

मेट्रो स्टेशन: छोटा गणपति (मल्हारगंज क्षेत्र)

    मल्हारगंज पुलिस थाना के आधिपत्य की 0.0380 हेक्टेयर जमीन

    मल्हारगंज स्थित लाल अस्पताल की 0.0900 हेक्टेयर भूमि

    मल्हारगंज थाना के समीप निगम उद्यान की 0.1940 हेक्टेयर भूमि

मेट्रो स्टेशन: बड़ा गणपति चौराहा

    शासकीय शारदा कन्या उमा विद्यालय की 0.0370 हेक्टेयर स्थायी एवं 0.2930 हेक्टेयर अस्थायी भूमि

    मप्र वेयर हाउसिंग एंड लाजिस्टिक कार्पोरेशन की 0.8531 हेक्टेयर भूमि

    मप्र राज्य नागरिक आपूर्ति निगम की 0.2584 हेक्टेयर भूमि

मेट्रो स्टेशन : रामचंद्र नगर चौराहा (बीएसएफ परिसर)

    यहां पर बीएसएफ सीएसडब्ल्यूटी परिसर की कुछ जमीन पर मेट्रो का निर्माण होगा।

मेटो स्टेशन: एयरपोर्ट

    देवी अहिल्याबाई होलकर एयरपोर्ट की जमीन का कुछ हिस्सा शामिल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button