सड़कों के निर्माण से आवागमन होगा सुगम – पूर्व मंत्री शुक्ल

  रीवा  
पूर्व मंत्री एवं विधायक रीवा राजेन्द्र शुक्ल ने नगर निगम रीवा क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाइ्र जा रही 15 आंतरिक सड़कों का मछरिया दरवाजा में भूमिपूजन किया। इनकी कुल लागत 9 करोड़ 76 लाख रुपए है। इन आंतरिक सड़कों की कुल लम्बाई 16.97 किलोमीटर है। इस अवसर पर पूर्व मंत्री शुक्ल ने कहा कि रीवा शहर तेजी से विकास कर रहा है। इसके बड़े मार्केट और कई बड़े फ्लाई ओवर बने हैं। हवाई अड्डे का निर्माण भी किया जा रहा है।

इनके साथ-साथ रीवा नगर निगम क्षेत्र के पुराने शहर की आंतरिक सड़कों का विकास आवश्यक था। इन 15 आंतरिक सड़कों के निर्माण से आवागमन सुगम होगा। शहरवासियों को पुन: चमचमाती सड़कें मिलेंगी। पूरे विन्ध्य क्षेत्र में पिछले 15 वर्षों में तेजी से विकास हुआ है। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल तथा कई हाईवे बनाए गए हैं। अब रीवा से बनारस प्रयागराज जबलपुर, नागपुर और भोपाल जाना सुगम हो गया है। शहडोल रोड में भी तेजी से निर्माण कार्य जारी है।

रीवा की रिंग रोड-2 का निर्माण कार्य भी पूरा होने वाला है। अब रीवा किसी भी बड़े शहर से पीछे नहीं है। सरकार ने विकास के जो कार्य किए हैं उनका लाभ आम जनता को लगातार मिल रहा है। सुपर स्पेशलिटी हास्पिटल में आयुष्मान कार्ड योजना से 90 हजार से अधिक रोगियों को नि:शुल्क उपचार की सुविधा मिली है। कार्यक्रम में नगर निगम के अध्यक्ष व्यंकटेश पाण्डेय, कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग, अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button