जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह 7 को खंडवा व 8 को इंदौर के प्रवास पर रहेंगे
भोपाल
जनजातीय कार्य, लोक परिसंपत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह 7 जनवरी को खंडवा जिले एवं 8 जनवरी को इंदौर के प्रवास पर रहेंगे। जनजातीय कार्य मंत्री डॉ. शाह 7 जनवरी को सुबह 10 बजे खंडवा से प्रस्थान कर जिले के विभिन्न ग्रामों में अभिनंदन कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसी दिन रात 10 बजे खंडवा के कलाप्रेमी संस्थानों द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे।
मंत्री डॉ. शाह 8 जनवरी को सुबह 11 बजे खंडवा से प्रस्थान कर दोपहर 1 बजे इंदौर पहुँचेंगे तथा दोपहर 2 बजे से रेसीडेंसी कोठी इंदौर में सभी विभागीय अधिकारियों की संभागीय समीक्षा बैठक लेंगे। मंत्री डॉ. शाह शाम 6 बजे इंदौर से रवाना होकर रात 9 बजे भोपाल पहुँचेंगे।