वाणी भूषण संत पंडित शंभू शरण लाटा का आज शहर आगमन

रायपुर

गुढ़ियारी में नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा की शुरूआत सोमवार 20 फरवरी हो रही है।कथा वाचन वाणी भूषण पंडित संत शंभू शरण लाटा का रविवार की सुबह आगमन हो रहा है।

20 से 28 फरवरी तक एकता नगर चौक, एकता नगर, जनता कॉलोनी में होने वाली नौ दिवसीय संगीतमय रामकथा आयोजन की सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।रामकथा का वाचन प्रख्यात कथावाचक, ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के शिष्य वाणी भूषण पंडित संत शंभू शरण लाटा करेंगे। कथा वाचन के लिये शंभूशरण लाटा 19 फरवरी रविवार को सुबह ट्रेन से रायपुर पधार रहे हैं। उनके आगमन पर रेलवे स्टेशन में उनका भव्य  स्वागत सत्कार भक्त गणों के द्वारा किया जायेगा। रामकथा कथा प्रतिदिन दोपहर 2:30 बजे प्रारंभ होगी और शाम 6:30 बजे तक इसका रसास्वादन श्रद्धालुगण कर सकते हैं।

श्री राम कथा प्रचार समिति ने जानकारी कि पंडित संत शंभूशरण शरण लाटा विगत अनेक वर्षों से छत्तीसगढ में विशेष कर रायपुर में श्रद्धालुगण को रामकथा का अमृत पान सरल सहज रुप से कराते आये हैं। 20 फरवरी से शुरू होने वाली यह उनकी 287 वीं रामकथा होगी इस दिव्य कथा का  वर्णन व वाचन अपने मुखारविंद से करेंगे। वर्ष 2018 के बाद पंडित संत शंभूशरण शरण लाटा का कथा वाचन के लिये नगर आगमन हो रहा है।

पंडित संत श्री शंभू शरण लाटा द्वारा राम कथा का वाचन पूरे देश में पिछले कई वर्षों से किया जा रहा है। पंडित श्री शंभू शरण लाटा के अनुसार यदि राम कथा सुनने के बाद किसी एक व्यक्ति के जीवन में भी परिवर्तन आता है तो, उनका राम कथा कहने का उद्देश्य सफल हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button