देशभर में कहीं भी एक ही क्लिक पर भोपाल के वाहन की जानकारी

भोपाल

राजधानी में बीते कुछ दिनों से पुराने वाहनों की एनओसी, ट्रांसफर सहित अन्य काम बंद पड़े थे। अब ये काम आसानी से हो सकेंगे। दरअसल, भोपाल के हजारों वाहनों का डाटा वाहन-4 पर शिफ्ट कर दिया गया है। ऐसे में नेशनल इंफॉरमेटिक सेंटर (एनआईसी) के वाहन 4 पोर्टल पर लाइव होने से अब काम में सुविधा हो गई है।

इसके बाद देशभर में कहीं भी एक ही क्लिक पर भोपाल के किसी भी वाहन की जानकारी प्राप्त की जा सकेगी। इस व्यवस्था के लागू हो जाने से वाहन चोरी हो जाने की स्थिति में उसका फिर से री -रजिस्ट्रेशन या ट्रांसफर करवाने की प्रक्रिया पर भी रोक लग सकेगी। वाहन का नंबर, चेसिस नंबर या इंजन नंबर लोड कर संबंधित वाहन को ट्रांसफर या री-रजिस्टर्ड करने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी, वह पकड़ में आ जाएगी और उस वाहन की पूरी सारी जानकारी स्क्रीन पर सामने आ जाएगी। यह भी पता चल जाएगा कि संबंधित वाहन किस राज्य में, किस शहर में चल रहा है।  

ट्रैफिक कंट्रोल प्रोजेक्ट में देरी को लेकर कंपनी को भेजा नोटिस
राजधानी में बढ़ते ट्रैफिक को कंट्रोल करने के लिए लगाए जा रहे आॅटोमेटिक ट्रैफिक कंट्रोल सिस्टम (एटीसीएम) प्रोजेक्ट में हुई देरी को लेकर संबंधित कंपनी से जवाब मांगा गया है। 69 सिग्नल लगाकर उन्हें सिन्क्रोनाइज करने का काम टेक्नोसिस कंपनी को दिया है। इसके एवज में स्मार्ट सिटी कंपनी 19 करोड़ रुपए देगी। स्मार्ट सिटी सीईओ गौरव बैनल ने बताया कि अब तक संबंधित कंपनी ने सॉफ्टवेयर अपलोड़ नहीं किया है। जबकि ये काम अक्टूबर 2022 में पूरा कर लिया जाना था। जो अब तक नहीं हुआ है। इसलिए कंपनी को नोटिस जारी किया गया है। प्रोजेक्ट पूरा करने में हुई देरी को लेकर उनसे जवाब मांगा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button