विकसित भारत संकल्प यात्रा धार विधानसभा के ग्राम लोहारी बुज़ुर्ग मे कार्यक्रम आयोजित

धार
देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत के स्वप्न को पूरा करने हेतु निकाली जा रही "विकसित भारत संकल्प यात्रा" के धार विधानसभा के ग्राम लोहारी बुज़ुर्ग में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज सोमानी व जिला प्रभारी विश्वास पांडे के साथ विशेष अतिथि के रूप में वरिष्ठ नेता ज्ञानेंद्र त्रिपाठी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुंभारंभ दीप प्रज्जवलन व कन्या पूजन कर किया गया।

इस दौरान श्री सोमानी व श्री पांडे ने प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में ग्रामीणजनो को बताया व विकसित भारत के स्वप्न को पूर्ण करने हेतु प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी का साथ देने की शपथ विशेष अतिथि ज्ञानेंद्र त्रिपाठी द्वारा दिलाई गई ।

कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा विभिन्न योजनाओं में लाभर्थियों को हितलाभ प्रदान किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा संस्कृति कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। इस दौरान अतिथियों ने विद्यालय परिसर में पौधरोपण भी किया कार्यक्रम में लाभार्थियों की व्यक्तिगत सफलता की कहानियों और उपलब्धियों को साझा करने का अवसर दिया गया जिसमें मुकेश बघेल,रंजीत रघुवंशी ने ‘मेरी कहानी-मेरी जुबानी‘ में अपने योजनाओं के लाभ के बारें में विस्तार से बताया गया।

विकसित भारत संकल्प यात्रा की आईईसी मोबाइल वैन भी मौजूद रही। कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि जीवन पटेल,सरपंच धन्नालाल जी,अनिल जैन बाबा,संजय शर्मा, बने सिंह चौहान, रामलाल पटेल,सुरेंद्र जाट,घासीराम जाट, राजेश राठौर, कैलाश जाट सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण ,अधिकारी- कर्मचारी और बड़ी संख्या में ग्रामवासी जन मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन पंचायत सचिव रंजीत रघुवंशी ने किया व अंत में आभार विधायक प्रतिनिधि जीवन पटेल ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button