विक्रमोत्सव- 2025 झाबुआ में सूर्य उपासना कार्यक्रम में मंत्री भूरिया शामिल हुई

भोपाल
भारत का नववर्ष विक्रम संवत्, गुड़ी पड़वा 30 मार्च 2025 को महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया की उपस्थिति में राजवाड़ा चौक झाबुआ पर पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया है।
संस्कृति विभाग निर्देशानुसार विक्रमोत्सव 2025 के अंतर्गत जिला मुख्यालय पर राजवाड़ा चौक में मंत्री महिला एवं बाल विकास सुश्री निर्मला भूरिया के मुख्य आतिथ्य में और कलेक्टर नेहा मीना की उपस्थिति में सूर्य उपासना कार्यक्रम में श्री सत्यनारायण मंदिर में पूजन कर सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर सूर्य उपासना की गई। साथ ही ब्रम्हध्वज को स्थापित किया गया।
सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति “सम्राट विक्रमादित्य” का मंचन किया गया और “भारत का नववर्ष विक्रम संवत्” पुस्तिका का विमोचन कर वितरण के साथ उसके प्रमुख अंशो का वाचन किया गया। नाट्य प्रस्तुति के कलाकारों का सम्मान किया गया।
मंत्री सुश्री भूरिया ने समस्त उपस्थितजनों को नववर्ष की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष के शुभारम्भ पर सम्राट विक्रमादित्य के जीवन पर आधारित नाट्य प्रस्तुति “सम्राट विक्रमादित्य” का मंचन से नई पीढ़ी को ऐतिहासिक एवं सांस्कृतिक महत्व को अवगत कराया जा सके।
इस दौरान जनप्रतिनिधि भानु भूरिया, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि बिट्टू सिंगार, पुलिस अधीक्षक पद्म विलोचन शुक्ल, वन मण्डलाधिकारी हरे सिंह ठाकुर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जितेन्द्र सिंह चौहान, सामाजिक कार्यकर्ता ओम शर्मा, एवं अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।