बुमराह से शमी की फिटनेस पर अपडेट पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है

नई दिल्ली
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आगाज में अब 24 घंटे से भी कम का समय बचा है। पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मैच 22 नवंबर से पर्थ स्टेडियम में खेला जाना है, जहां टीम इंडिया की अगुवाई जसप्रीत बुमराह करते हुए नजर आएंगे। कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट के लिए उपलब्ध नहीं हैं, जो 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने हैं। रोहित एडिलेड टेस्ट मैच के साथ सीरीज में वापसी कर सकते हैं। इसके अलावा सीनियर तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के दौरान टीम इंडिया में वापसी कर पाएंगे या नहीं इसको लेकर भी सस्पेंस बना हुआ है, हालांकि बुमराह ने उनको लेकर अहम अपडेट दिया है। शमी ने अपना आखिरी इंटरनेशनल मैच 2023 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला था। इसके बाद से वह इंजरी और सर्जरी के चलते टीम से बाहर रहे हैं, हाल में उन्होंने रणजी ट्रॉफी के साथ प्रोफेशनल क्रिकेट में वापसी की थी। जहां बंगाल की ओर से उन्होंने सात विकेट भी चटकाए थे।

मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेन्स में जब बुमराह से शमी की फिटनेस पर अपडेट पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘शमी भाई ने क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया है, और वह इस टीम का बहुत अहम हिस्सा हैं। मुझे पूरी उम्मीद है कि मैनेजमेंट उनके ऊपर नजर गड़ाए हुए है, उम्मीद करते हैं कि चीजें ठीक रहें और हो सकता है आप उन्हें ऑस्ट्रेलिया में देख पाएं।’

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि कप्तान रोहित शर्मा और शमी साथ में ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेंगे और एडिलेड टेस्ट से पहले टीम इंडिया से जुड़ेंगे। पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर से खेला जा रहा है, जबकि दूसरा टेस्ट मैच 6 दिसंबर से खेला जाएगा। ऐसे में पहले और दूसरे टेस्ट मैच के बीच काफी लंबा गैप है। एडिलेड में खेला जाने वाला सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच डे-नाइट होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button