पुण्य स्मरण के साथ दाऊ साहब की पुण्य तिथि पर समाधि स्थल में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित

  • पुण्य स्मरण के साथ दाऊ साहब की पुण्य तिथि पर समाधि स्थल में पुष्पांजलि कार्यक्रम आयोजित
  • श्रद्धांजलि अर्पित करने प्रदेशभर से आए दाऊ के अनुयाई, भजन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
  • मोहनिया टनल हादसे में मृत आत्माओं के प्रति व्यक्त किया गया शोक,रखा गया दो मिनट का मौन
  • श्रद्धांजलि अर्पित करने पधारे दाऊ साहब के अनुयायियों का उनके जेष्ठ पुत्र अभिमन्यु सिंह एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने जताया आभार।

रीवा

पूर्व केंद्रीय मंत्री,पूर्व राज्यपाल,मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री,सर्वहारा वर्ग के हितैषी, जननेता स्वर्गीय कुंवर अर्जुन सिंह दाऊ साहब के पुण्यतिथि पर राव सागर तालाब स्थित उनकी समाधि पर प्रदेश भर से आए उनके अनुयायियों एवं चाहने वालों ने पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की,उक्त अवसर पर प्रयागराज से पधारे भजन गायक मनोज गुप्ता और उनके साथियों द्वारा भजन के माध्यम से दाऊ साहब को श्रद्धांजलि दी गई,साथ ही मोहनिया टनल हादसे में मृतजनों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि दी गई,

पुष्पांजलि अर्पित करने आए उनके अनुयायियों ने दाऊ साहब का पुण्य स्मरण करते हुए कहा कि ऐसे महामानव विरले ही पैदा होते हैं उन्होंने हमेशा समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति की चिंता की और उनके लिए योजनाएं बनाई, देश के अंदर सामाजिक सद्भाव और भाईचारा कायम रखने में दाऊ साहब का महत्वपूर्ण योगदान रहा, शिक्षा के क्षेत्र में देश के अंदर उन्होंने क्रांतिकारी परिवर्तन किए, उनके बताए मार्ग पर चल कर ही राष्ट्र का निर्माण किया जा सकता है दाऊ साहब के किए गए कार्य आज भी उदाहरण है
पुष्पांजलि अर्पित करने प्रदेश भर से पधारे दाऊ के अनुयायियों का उनके जेष्ठ पुत्र अभिमन्यु सिंह (दीपू दादा भाई) एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि दाऊ साहब ने सदैव दीन दुखियों एवं सर्व समाज की सेवाभाव के साथ काम किया हम सब भी उनके दिखाएं मार्ग का अनुसरण करते सर्व समाज की सेवा का संकल्प लें,यही दाऊ साहब को सच्ची श्रद्धांजलि होगी, आप सब दूर दूर से श्रद्धांजलि अर्पित करने आए,दाऊ साहब के प्रति आप सब के स्नेह और सम्मान के प्रति आभार व्यक्त करता हूं, उक्त जानकारी प्रवक्ताद्वय आकाश राज पांडे एवं पंकज सिंह द्वारा दी गई

पुष्पांजलि कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री डॉ महेंद्र सिंह भोपाल, पूर्व मंत्री विधायक सिहावल कमलेश्वर पटेल,पूर्व नगर निगम अध्यक्ष सतना राजाराम त्रिपाठी,रैगांव विधायक कल्पना वर्मा,पूर्व मंत्री कमलेश्वर द्विवेदी,पूर्व विधायक यादवेंद्र सिंह,पूर्व विधायक सुखेंद्र सिंह बन्ना,पूर्व विधायक सौरभ सिंह,पूर्व विधायक उषा चौधरी,जिला कांग्रेस अध्यक्ष सीधी ज्ञान सिंह,अध्यक्ष जिला कांग्रेस सतना दिलीप मिश्रा,सिंगरौली ग्रामीण अध्यक्ष ज्ञानेंद्र द्विवेदी,सिंगरौली शहर अध्यक्ष अरविंद सिंह चंदेल,प्रदेश उपाध्यक्ष लालचंद गुप्ता,विनोद शर्मा रीवा,चक्रधर सिंह रीवा,अतुल सिंह परिहार सतना गिरीश सिंह रीवा शिवप्रसाद प्रधान रीवा मुजीब खान रीवा रामशंकर पयासी सतना रमा दुबे रीवा कमलेश सिंह कमलू सतना मृगेंद्र सिंह सतना अभय सिंह रोली भैया सतना,रामनिवास उरमालिया मैंहर,सतेंद्र सिंह सतना,पुष्पराज सिंह मैंहर,राम प्रताप सिंह,संदीप सिंह बघेल,अजीत पांडे,अजय शुक्ला,गया बागरी राजभान सिंह सतना,धर्मेंद्र तिवारी रीवा,कपिलाध्वज रीवा,रेनू शाह सिंगरौली,राकेश रतन सिंह नईगढ़ी,पूर्व अध्यक्ष आनंद सिंह,रूद्र प्रताप सिंह बाबा,चिंतामणि तिवारी,पूर्व विधायक प्रतिनिधि भारत सिंह,चंद्रमोहन गुप्ता,राजेंद्र सिंह भदोरिया,नगर पालिका अध्यक्ष काजल वर्मा,उपाध्यक्ष दान बहादुर सिंह,पूर्व नपा अध्यक्ष देवेंद्र सिंह मुन्नू,जीवेंद्र सिंह लल्लू,संगठन मंत्री दयाशंकर पांडे,महामंत्री नवीन सिंह,भूपेंद्र सिंह,विनोद मिश्रा,उपाध्यक्ष आनंद सिंह शेर,जनपद अध्यक्ष कुसमी श्रीमती श्यामवती सिंह,दिनेश पाठक,प्रवीण सिंह सिंगरौली,अखंड प्रताप सिंह बृजेंद्रमणि अवधिया,रजनीश श्रीवास्तव,ज्ञानेंद्र अग्निहोत्री संदीप उपाध्याय दादू,महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कमलेश सिंह,श्रीमती रंजना मिश्रा महामंत्री कमलेश्वर सिंह चुरहट,शशिकला द्विवेदी,डॉ सौरभ सिंह,कम्लेन्द्र सिंह डब्बू युवा कांग्रेस अध्यक्ष चुरहट विजय सिंह लकोड़ा तथा हजारों संख्या में विंध्य क्षेत्र से आये अर्जुन सिंह जी के प्रति अनुराग रखने वाले कांग्रेस जन तथा नागरिक शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button